जैसलमेर में हुए नुकसान के मुआवजे के लिए कृषि मंत्री से मिले शाले मोहम्मद
जयपुर/ जैसलमेर/ पोकरण: गत दिनों जैसलमेर में आए तेज अंधड़ से हुए किसानों के नुकसान का मुआवजा दिलाने के लिए अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने मंगलवार को कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से मुलाक़ात की। उन्होंने जयपुर में कृषि मंत्री कटारिया से मुलाक़ात कर बताया कि गत दिनों पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में तेज आंधी आई जिससे किसानों की फसलें नष्ट हो गई, बिजली के पोल एवं पेड़ गिर गए। इससे सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सर्वाधिक नुकसान किसानों को हुआ है। खेतों में खड़ी फसलें एवं काटकर रखी गई फसलें नष्ट हो गई। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने किसानों के नुकसान का मुआवजा दिलाकर राहत देने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर जैसलमेर में हुए अंधी से नुकसान का आंकलन एवं गिरदावरी कराकर राहत दिलाने का अनुरोध किया था।