उजाला क्लिनिक: किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन जीवन को सही दिशा में ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं: डॉ. संजय शर्मा
सिवाना(बाड़मेर): राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में किशोर किशोरियों को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन का प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर पोषाहार दिया जाता है। इस मौके पर डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत शाला स्वास्थ्य एवम कल्याण केन्द्र को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया तथा, स्कूल प्रबंधन समितिया के साथ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम बने कामयाब, शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 21 में स्कूल प्रबंधन समितियों अधिकारियों के प्रतिनिधि शिक्षक और मुख्य शिक्षक शामिल होते हैं जो स्कूल के कामकाज की निगरानी और सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्कूल प्रबंधन समितियों में आरकेएसके क्रियान्वयन में भागीदारी, नियमित जागरूकता सत्र , स्कूल बैठक मीना मंच स्कूल सम्मेलन विभिन्न स्कूल प्लेटफार्म किशोरों के विभिन्न मुद्दों पर स्कूल में आरकेएसके सेवा तथा उजाला क्लिनिक पर जागरूकता का सत्र आयोजन करवाएं, शिक्षक किशोरो के मुद्दों पर संवेदनशील बने। स्कूल प्रबंधन समिति बैठक में एजेंडे के तौर पर आरकेएसके क्रियान्वयन को शामिल करना, स्कूल विकास योजना में आरकेएसके गतिविधियां जैसे किशोर स्वास्थ्य दिवस, साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरक आरकेएसके पोस्टर स्कूलों में दिखाया जाए किशोरियों के लिए स्कूल में महावारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए शौचालय सेनेटरी नैपकिन और इंसीनरेटर की, आरकेएसके गतिविधियों स्कूल में समुदाय के सदस्यों को वह माता-पिता सदस्यों को भाग लेने के लिए आवश्यक है, स्कूल में एक सुझाव पीटी रखने के लिए जिससे किशोर किशोरियों खुलकर अपनी संकाय चिंता है साझा कर सकें सुझाव बेटी से किशोर किशोरियों में बदलाव आएगा ,किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन जीवन को सही दिशा में ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं किशोर हमारे देश का भविष्य है। किशोर स्वास्थ्य को पाठ्यक्रम में शामिल किया है जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ के बारे में उचित जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि किशोरों में पोषण, शारीरिक सफाई, नशा मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य , शारीरिक और मानसिक बदलाव के बारे में उनको उचित परामर्श मिलना आवश्यक है किशोरावस्था में उचित मार्गदर्शन मिलना आवश्यक है इसके लिए ब्लोक सिवाना में 4 चिकित्सा संस्थानों पर आरकेएसके कार्यक्रम में उजाला क्लीनिक संचालित है जहाँ किशोरावस्था के परिवर्तनो के बारे में निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है तथा खीमाराम परामर्शदाता राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना बाड़मेर ने उजाला क्लीनिक पर मिलने वाली स्वास्थ्य संबंधी क्लीनिकल ,परामर्श ,संचारी तथा गैर संचारी रोग के बारे में साथ ही किशोरावस्था में नशे की लत से दूर करने के उपायों के बारे में बताया।किशोरावस्था में प्रजनन एवं यौन शिक्षा, किशोरों में पोषण उनको मानसिक स्वास्थ्य एवं शारिरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, मादक पदार्थों के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव, चोट और लिंग आधारित हिंसा की जानकारी व रोकथाम एवं गैर संचारी रोगों की जानकारी व वह आयरन फोलिक एसिड टेबलेट सेनेटरी पैड अन्य सुविधा आदि मिलती है तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किशोर किशोरी संबंधित आउटरीच किए जाते हैंतथा उजाला क्लीनिक 104/108 हेल्पलाइन नंबर के लिए जिसके संबंध में इस प्रकार के प्रशिक्षणों से किशोर किशोरियों में जागरूकता पैदा होगी। नरेश जोशी ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के विभिन्न रुपों मे जानकारी दी।
पोस्टर विमोचन के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य, किशोर किशोरियों स्कूल स्टाफ रहे उपस्थित रहे।