समय पर खराबे का आंकलन एवं विशेष गिरदावरी से किसानों को राहत दें- शाले मोहम्मद
जैसलमेर/पोकरण/ जयपुर: पाकिस्तान से पिछले दिनों आई तेज आंधी से जैसलमेर जिले के किसानों को हुए नुकसान का शीघ्र ही आंकलन एवं गिरदावरी की जाए ताकि नुकसान का मुआवजा देते हुए राहत पहुंचाई जा सके। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले दिनों आई आंधी से किसानों की फसलें नष्ट हो गई है। उन्होंने खुद ने एक दिन पहले नाचना नहरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों से रूबरू होकर उनके नुकसान का जायजा लिया है। जिले में तेज अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिए है कि वे सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को समय पर गिरदावरी कराने के लिए पाबंद करें, ताकि जल्द ही किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जा सके। कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर नुकसान पर चर्चा के बाद कैबिनेट मंत्री जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित अन्य अधिकारियों को लेकर रामगढ़ क्षेत्र के गांवों में पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों के खेतों में आंधी से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने किसानों का आश्वस्त किया कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार संवेदनशील सरकार है। किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार प्रयासरत है। अधिकारियों को गिरदावरी एवं नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही सर्वे का कार्य पूरा कर किसानों को मुआवजा दिलाकर राहत प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर को लेकर मंत्री पहुंचे खेतों में, किसानों से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया:
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री पिछले दो दिनों से जैसलमेर के दौरे पर हैं। गत दिनों आए तेज अंधड़ से हुए जिले में नुकसान का जायजा लेने के लिए मंत्री कलक्टर को लेकर खेतों में पहुंचे। जहां किसानों को भरोसा दिलाया कि राजस्थान सरकार इस विकट घड़ी में किसानों के साथ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गिरदावरी का कार्य जल्द पूरा करें, ताकि किसानों को नुकसान का मुआवजा दिलाकर राहत दी जा सके। मंत्री ने गुरुवार को सतारवाली, रामगढ़, 40 आरडी बांधा, कुछड़ी सहित अन्य विभिन्न गांवों के खेतों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।