सिवाना का वीर नारायण परमार राजकीय महाविधालय क्रमोन्नत हो: हमीरसिंह भायल
जयपुर: सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने आज मंगलवार को विधान सभा के बजट अधिवेशन में प्रश्न काल के समय माननीय मंत्री उच्च शिक्षा भवरसिंह भाटी से तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूछा कि सिवाना महाविधालय का भवन अधूरा पड़ा उसको पूरा किया जावे, स्वीकृत पद जल्दी भरे जावे, ओर महाविधालय को क्रमोन्नत करके स्नातक से स्नातकोत्तर में बदला जावे ओर नए संकाय साथ ही विधायक ने कॉलेज में नए विषय खोलने की बात रखी।
प्रश्न ओर पूरक प्रश्न के उत्तर के जवाब में माननीय मंत्री ज जल्दी ही अधूरा निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, ओर पूरा करवा दिया जाएगा।खाली पद भरने के लिए नई भर्ती को आधार बताया।
सिवाना विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी राजस्थान की कांग्रेस सरकार का सिवाना कॉलेज में नए संकाय, नए विषय ओर क्रमोन्नत का विचार नहीं है।
_________________________________________