लापता महेंद्र के भाई ने पुलिस में अपहरण व हत्या की आशंका का मामला करवाया दर्ज
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के कुशीप गांव निवासी महेंद्र खान को घर से गये चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। अपहरण व अनहोनी की आशंका को देखते हुए महेंद्र खान के भाई रमजान खान पुत्र श्री खमीश खां जाति मुसलमान निवासी कुसीप तहसील सिवाना जिला बाड़मेर ने आहोर पुलिस थाना जिला जालोर में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका छोटा भाई महेन्द्र खान पेशे से ड्राईवर है , जो दिनांक 21 मार्च को दिन में घर से जालोर जाने का कह कर निकला था , उसके पास स्विफ्ट कार नम्बर G / 27 AH 7953 साथ में थी। वही महेंद्र खान ने गोदन गांव जिला जालोर से फोन करके बताया कि मैं एक घण्टे में सिवाना आ रहा हूं लेकिन वह सिवाना नहीं आया और उसकी तलाश में हम गांधी चौक सिवाना पर खड़े थे कि महेन्द्र खान की कार GJ 27 AH 7953 घुमती दिखाई दी लेकिन उसमें महेन्द्र खान नहीं दिखाई दिया बल्कि उसमें दो नाबालिक लड़के थे। सन्देह होने पर मैंने व फरीद खान , याकूब खान , पीरू खान व अन्य लोगों ने उक्त गाड़ी का पीछा किया तथा सिवाना व मोकलसर पुलिस चौकी को भी सूचित किया व उस कार का पीछा किया। वो गाड़ी को भगाता हुआ निम्बलाणा गांव की सरहद में पहुंचा और उसके गाड़ी के टायर पंक्चर होने पर गाड़ी में सवार दोनों नाबालिग लड़के निम्बलाना गांव की सरहद में गाड़ी को छोड़ कर खेतों में भागने लगे जिसका हमने व आस - पास के गांव वालों ने पांच से छः किलोमीटर तक पीछा कर उन्हें पकड़ा। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दोनों लड़को ने बताया 21 मार्च को हम महेन्द्र खान के साथ उधारी के रुपयों का हिसाब - किताब करने आनन्दसिंह राजपुरोहित पुत्र गुमानसिंह निवासी वादनवाड़ी जिला जालोर के घर गये थे, तब वहां पर आनन्दसिंह व उसका भाई उत्तमसिंह हमें मिले और महेन्द्र खान को बताया कि उसके साढ़े सात लाख रुपये थोड़े दिनों में हम चुका देंगे । बाद में आनन्दसिंह ने ए.पी.सिंह उर्फ अजयपालसिंह राजपूत पुत्र जबरसिंह निवासी केलावा को बुलाया और आपस में सलाह मशविरा करने लगे और उसके बाद महेन्द्र खान को वादनवाड़ी से जबरदस्ती अपहरण करके सिरोही ले गये।वही बताया कि उन्होंने गाड़ी हमें दे दी और महेन्द्र खान को अपहरण करके कहीं ओर ले गये। घटना को लेकर महेंद्र खान के भाई ने बताया की हमें आशंका है कि आनन्दसिंह व उनके साथियों ने मेरे भाई महेन्द्र खान को उधारी के रुपये नहीं चुकाने की वजह से उसका अपहरण किया है तथा हमें यह अन्देशा है कि मेरे भाई को या तो इन्होंने कहीं बंधक बना कर रखा है या इन लोगों ने उसकी हत्या कर के कहीं डाल दिया है। घटना को लेकर रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।