दूरभाष पर कलक्टर एवं सीएमएचओ को दिए व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश, भील समाज के एक परिवार के तीन लोगों की डूबने से हुए निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे मंत्री शाले मोहम्मद ने दिलाया मदद का भरोसा।
पोकरण/ जैसलमेर/ जयपुर: स्वास्थ्य सेवाओं की धरातल पर जांच करने राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जब पीएचसी पहुंचे तो विभाग के दावों की पोल खुल गई। पीपीपी मॉड पर दी गई नहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी पीएचसी भारेवाला में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य स्टाफ नदारद मिला। पूरी पीएचसी महज दो एएनएम ही संचालित कर रही थी। आमजन को निशुल्क दवा एवं जांच योजना और पीएचसी पर मिल रही सुविधाओं को अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को भारेवाला पीएचसी में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। मंत्री के आकस्मिक पीएचसी पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पीएचसी पर केवल दो एएनएम मौजूद मिली वहीं चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित अन्य कार्मिक अनुपस्थित मिले। सफाई व्यवस्था सही नहीं होने एवं कार्मिकों के पीएचसी में नहीं होने से मंत्री शाले मोहम्मद ने नाराज़गी जताते हुए जिला कलक्टर आशीष मोदी एवं सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस फर्म को पीपीपी मॉड पर पीएचसी दी गई है ,उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर ब्लैक लिस्टेड करें। अन्य सभी सीएचसी, पीएचसी पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करावें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके। इस दौरान ग्रामीणों ने भारेवाला पीएचसी को पीपीपी मॉड से हटाकर सरकारी स्तर पर संचालित करने की मंत्री से मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि नहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी पीएचसी हैं लेकिन यहां स्टाफ नहीं आता है, ऐसे में लोगों को मजबूरन इलाज के लिए अन्यंत्र जाना पड़ रहा है। जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री ने समाधान का भरोसा दिलाया है। मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को जालुवाला, रायचन्द वाला, मालासर, आकलवाला, जिये वाला, भारेवाला सहित अन्य नहरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने जालुवाला के पूर्व सरपंच के घर शादी समारोह एवं जियेवाला में गत दिनों डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों के निधन पर उनके घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना व्यक्त की तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।
नहरी क्षेत्र में सुनी किसानों की समस्याएं: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद बुधवार को नहरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जालुवाला,रायचन्द वाला, मालासर, आकलवाला, जियेवाला, भारेवाला सहित अन्य गांवों में किसानों की समस्याओं को सुना। किसानों ने मंत्री से मांग की कि डेढ़ माह से नहरी पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। फसलें खराब हो गई है। गिरदावरी करवाकर खराबे का मुआवजा दिलावें। मंत्री ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया है। एक परिवार के तीन
लोगों के निधन पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे मंत्री: गत दिनों जियेवाला में भील समाज के एक ही परिवार के तीन लोगों की डिग्गी में डूबने से हुए निधन के बाद कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे, जहां परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त कर ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया।