विश्वास एकेडमी ने सर्वसमाज में दिया भाईचारे का संदेश: अमीन खान
जैसलमेर: स्वतंत्रता सेनानी स्व आत्माराम गर्ग शिक्षण एव सेवा संस्थान व विश्वास एजुकेशनल एकेडमी ने मिलकर भारत के गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए होली व शबे-ए-बारात स्नहे मिलन का आयोजन किया ।इस अवसर पर कोचिंग प्रागण में संगीत व सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान व हेमन्त सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । संस्थान सचिव सुरेन्द्र गर्ग ने मुख्यातिथियों का माला पहना व गुलाल लगा स्वागत किया ।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान ने स्नेह मिलन समारोह में बाल कल्याण के कानून की जानकारी सभी छात्रों को दी तथा इस तरह के आयोजन के लिए कोचिंग स्टाफ का आभार प्रकट किया तथा बताया कि देश के विकास के लिए शिक्षा व भाईचारा दोनों ही अतिआवश्यक है और इस तरह का आयोजन कर संस्थान द्वारा एक अच्छा सन्देश सभी को दिया है जो काफी सराहनीय है । इस तरह के आयोजन से सर्वसमाज में एकता का संदेश जाता है । सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमन्त सैनी ने समाज के विकास के साथ साथ समाज मे व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने आदि पर अपने विचार रखे ।
सभी अतिथियों,कोचिंग स्टाफ व छात्रों ने एक दूसरे को गुलाल लगा व गले मील होली व शबे -ए-बारात की बधाई दी तथा साथ मे सामूहिक भोजन किया ।अध्यक्ष अमीन खान ने कोचिंग में आधुनिक पढ़ाई के लिए दो कंप्यूटर व अभिभावक रेवन्त राम ने led tv कोचिंग को प्रदान किए जिसका कोचिंग के छात्रों,व स्टाफ ने धन्यवाद दिया । इस अवसर पर जगदीश चोयल,पार्षद दुर्गेश आचार्य,गेमरा राम जी,पत्रकार योगेश गज्जा,मनीष व्यास,पृथ्वी सिंह,घनश्याम गर्ग,विक्रम आचार्य,कमल जी,रितिक गर्ग,योगेश गर्ग आदि उपस्तिथि रहे ।