डिस्कॉम ने बीएसएनएल एक्सचेंज का भी काटा कनेक्शन
लतीफ़ ख़ान मोकलसर
मोकलसर जोधपुर डिस्कॉम इन दिनों बकाया वसूली को लेकर सख्त है। डिस्कॉम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता द्वारा बकाया पैसा जमा नहीं करवाने पर कनेक्शन काटने तथा ट्रांसफार्मर उतारने जैसी कार्रवाई की जा रही है। डिस्कॉम की ओर से मोकलसर क्षेत्र में चलाए जा रहे वसूली अभियान के तहत रविवार को कनिष्ठ अभियंता रघुवीर मीणा के नेतृत्व में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आधा दर्जन से अधिक गांवों में कार्रवाई करते हुए 10 दिनों में बकाया राशि वाले करीबन 70 कनेक्शन काटे हैं। मीणा ने बताया कि कनेक्शन काटने की कार्यवाही आगामी दिनों में जारी रहेगी जब तक बकाया राशि जमा नहीं हो जाती तब तक बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे।
सरकारी विभागों के भी काटे कनेक्शन
मोकलसर बीएसएनएल एक्सचेंज का 389602 रुपए का वह काठड़ी बीएसएनएल एक्सचेंज का 1लाख 56 हजार का बिजली बिल बकाया होने पर रविवार को कनिष्ठ अभियंता रघुवीर मीणा के निर्देश पर कनेक्शन काटे गये।
मोकलसर क्षेत्र में दो टीमें बनाकर कर रही है डीसी का कार्य
टीम 1. में कप्तान केशाराम तीरगर,गोमारामलुंकड़,कैलाशचंद्र मीणा, रामसिंह मीणा,गजेंद्र बामणिया।
टीम 2. में कप्तान मुबारक खान,विक्रम सिंह मीणा,राजाराम,चुनीलाल,भंवर मोरया,कालूसिंह मीना।
टीमो द्वारा बकाया राशि वाले लोगो के घर घर जाकर सम्पर्क किया और राशि वसूली गई,
इनका कहना है
समय पर बिजली बिल जमा नहीं करवाने पर जोधपुर डिस्कॉम निर्देशानुसार यह कार्यवाही की जा रही है। जोधपुर डिस्कॉम के आदेश तहत आगामी दस दिनों में भी बकाया राशि को लेकर और कनेक्शन काटे जाएंगे 500रूपये से ऊपर जिसके भी बकाया है। उन सब के कनेक्शन काटे जाएंगे उपभोक्ताओं को बाकी बिल जल्द से जल्द जमा करवाने चाहिए।
केशा राम, लाईन मेन मोकलसर