सांकड़ा पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में कैबिनेट मंत्री ने सुने अभाव अभियोग।
पोकरण/जैसलमेर/जयपुर: जन समस्याओं को इत्मीनान से सुनकर उसका समय पर निराकरण कर राजस्थान में संवेदनशील सरकार का संदेश दें। आमजन को परेशानी नहीं हो इसके लिए त्रि स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई। यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने पंचायत समिति सांकड़ा सभागार में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैं, उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर अधिकारी त्वरित निवारण कर गुड गवरनेंन्स का संदेश दें। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं नियमित रूप से रोजाना जन सुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनते हैं, आमजन के लिए द्वार हमेशा खुले हैं। अधिकारियों को भी अपने स्तर पर जनसुनवाई कर क्षेत्र के लोगों को राहत दें। कैबिनेट मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जिनका हाथों हाथ निस्तारण कर आमजन को राहत दी गई है। इस दौरान पोकरण उपखण्ड अधिकारी राजेश विश्नोई, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, ईओ नगर पालिका तौफीक अहमद, बीसीएमओ डॉ. लोंग मोहम्मद, सीबीईओ प्रवीण मेहता, डिस्कॉम एक्सईएन मनीष, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रत्येक कार्यालय में प्राथमिकता से करें आमजन के कार्य: कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद की जन सुनवाई में प्राप्त हुई परिवेदनाओं पर मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि विभिन्न विभागों के कार्यालय में आने वाले लोगों के कार्य प्राथमिकता के साथ करें, कई बार शिकायतें प्राप्त होती है कि सरकारी कार्यालय समय पर नहीं खुल रहे हैं, अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं आ रहे हैं। यह गंभीर बात है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा हमारा प्रथम उद्देश्य है, आमजन को किसी प्रकार की समस्या नही आए, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए है।