वक्त बदला कुदरत ने सारे ख़ज़ाने बाड़मेर को दिए
बाड़मेर/ जैसलमेर. एक जमाने में सबसे पिछड़ों में शुमार बाड़मेर की कुदरत ने तक़दीर बदल दी है। प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट बाड़मेर-जैसलमेर में चल रहे हैं इससे दोनों जिलों के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। विकास के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है, इसके लिए बजट की किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास के शिलान्यास समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बजट घोषणा में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, आवासीय विद्यालय जो नवोदय विद्यालय की तर्ज पर बनेंगे। इससे निश्चित तौर पर शिक्षा के क्षेत्र में अल्प संख्यक वर्ग के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि जब पिछली बार वे बाड़मेर आए थे,तब राजकीय अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास के लिए जमीन आवंटित कराई थी। आज इसका शिलान्यास किया है, समय पर इसका कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने छात्रावास भवन तक सड़क बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोनाकाल में तीन काले कानून लाई। मोदी सरकार हठधर्मिता की हदें पार कर रही है। 100 दिन से ज्यादा बीत गए, देश का अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं, इसमें किसान शहीद हो गए। देश का जवान एवं किसान परेशान होंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा। किसानों को आन्दोलनजीवी, आतंकवादी, खालिस्तानी कहा जा रहा है यह देश का दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार किसान,गरीब के साथ है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुरू से मंशा रही है कि योजना बनाते वक्त अंतिम एवं गरीब व्यक्ति का ध्यान रखें तो कलम से गलत फैसला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह अल्पसंख्यक छात्रावास भवन 5 करोड़ की लागत से बनेगा। इसके अलावा गडरारोड में छात्रावास बनेगा, इसकी कल ही घोषणा की है। कोनरा में छात्रावास का काम चल रहा है। मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले के जो भी ब्लॉक हैं वहां अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास खोले जाएंगे। इसके लिए चाहे 200 सीटें भले क्यों न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से जो भी मांग की है, उन्होंने उसे पांच मिनट में मंजूरी दी है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार के लिए अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास को मजबूत करने के लिए 20 करोड़ रुपए दिए हैं। पिछले कार्यकाल के दौरान दिए गए ऋण में पैनल्टी ब्याज, ब्याज के साथ ही मूलधन में छूट मिलेगी। इसके अलावा एक सौ करोड़ का बजट दिया है, इससे अल्पसंख्यकों का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि पहले पूर्वी राजस्थान के लोग कहते थे कि हमारा पैसा पश्चिमी राजस्थान में जा रहा है। आज कुदरत ने सारे खजाने बाड़मेर-जैसलमेर को दिए हैं।रिफाइनरी का काम चल रहा है, यहां से जो राजस्व मिलेगा उससे राजस्थान का खर्च निकल जाएगा। उन्होंने कहा पवन एवं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम किए जा रहे हैं, भविष्य में न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश को यहां से बिजली सप्लाई की जा सकेगी।
-वादा पूरा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री; तिलक नगर स्थित खदीजतुल कुबरा बालिका मदरसा में 15 लाख के अतिरिक्त कक्षा कक्ष शिलान्यास के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब पहले यहां आए थे तब वादा किया था, आज उसे पूरा करने आए हैं। मदरसा जामिया इस्लामिया मुबारुकुल उलूम उनरोड़, मदरसा दारुल उलूम फैजे गौसिया खारची, मदरसा फैजे कादरिया मठरानी ख़लीफे की बावड़ी के अतिरिक्त कक्षा कक्षो का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मामलात वक़्फ़, एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान, गडरारोड प्रधान सलमान खान, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, बाड़मेर प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह, हिमताराम, आदिल भाई, मौलाना मीर मोहम्मद, जिला परिषद सदस्य इलमदीन, गंगाला सरपंच शेर मोहम्मद, रहमान खान, मुजीब लखडियाली, अमीन खान मापुरी पूर्व सरपंच सहित अन्य लोग मौजूद रहे।