मोतीसरा गांव के लोक पुरुष लादुरामजी के जीवन पर फिल्मांकन
मानव कल्याण पर आधारित दृश्यों की ली शूटिंग, गायक अशोक सैन मोतीसरा ने विडियो भजन गाया।
सिवाना: उपखंड के मोतीसरा गांव में रविवार को क्षेत्रीय आराध्य लोक पुरुष लादुरामजी महाराज द्वारा देश आजाद से पूर्व किए गये सामाजिक उत्थान कार्यों को गायक अशोक सैन मोतीसरा ने स्वयं द्वारा गाए विडियो भजन के लिए शुटिंग के दृश्यों का फिल्मांकन किया गया।
लादुरामजी महाराज मंदिर, मोतीसरा गांव का तालाब, चमत्कारी जाल वृक्ष, समाधि स्थल, डाबली धोरा आदि स्थानों के विडियों शॉट लिये।
विडियों भजन में राजस्थानी कलाकार अजय सैन, राजेन्द्र भारती ओंकारेश्वर महादेव ऐलाना, मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह डाबली, तगाराम मेघवाल गेर नृतक, वगताराम काग, छगनलाल खवास, पोलाराम भाटी, गोविन्द भाटी, सकाराम, शिक्षाविद् पूनमाराम मेघवाल, मूमल बामणिया, मुस्कान बामणिया, निर्मल कुमार, जुंझाराम बामणिया, चौथाराम सैन, हकमाराम, विक्रम पटेल, लिखमाराम प्रजापत, हड़मानाराम देवासी सहित मोतीसरा वासियों का सहयोग रहा।