स्काउट अभिनव शिविर का हुआ आयोजन
लतीफ़ ख़ान मोकलसर
मोकलसर (सिवाना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सिवाना का दो दिवसीय अभिनव एवं वार्षिक संगोष्ठी का आयोजन माना जी की कुटिया सिवाना खाखरलाई में आयोजित हुआ। इस अवसर पर ध्वजारोहण सिवाना पंचायत समिति के प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया। और कार्यक्रम की शुरुआत की गई । दो दिवसीय शिविर में गत वर्ष का वार्षिक बजट के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही नए आयामों की जानकारी दी गई और गुणात्मक वृद्धि पर चर्चा हुई। जिला मुख्यालय की सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि बैठक में स्थानीय संघ सचिव हनुमान प्रसाद दवे, ट्रेनिंग काउंसलर रतन लाल राणा, शेर सिंह जोधा सहायक जिला कमिश्नर, जगदीश खत्री,वह स्थानीय संघ सिवाना के शीशराम खींचड मौजूद रहे।