सिवाना की पेयजल समस्या को लेकर विधायक हमीरसिंह भायल ने विधानसभा में उठाई आवाज
विधान सभा में बजट अधिवेशन की अनुदान मांग संख्या 27 पेयजल पर चर्चा के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने विधान सभा क्षेत्र की पानी की समस्या को लेकर पुरजोर मांग रखी।
सिवाना/जयपुर: सिवाना में पानी नहीं होने से आमजन आज शुक्रवार को 12वें दिन से धरने पर बैठे है, विधायक ने आरोपी लगया की इतने दोनों से पानी की समस्या को लेकर धरना चल रहा हैं पर आज दिन तक सिवाना कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई करने या वार्ता करने धरना स्थल पर नहीं आए है।
सिवाना विधायक ने विधान सभा में बजट अधिवेशन में बोलते हुए कहा कि सिवाना की सबसे महत्वपूर्ण योजना पोकरण-फलसूंड-बायतु-बालोतरा-सि वाना है, जिसमें अंतिम छोर सिवाना आता है, जंहा पर इस योजना का पानी नहीं पहुंच पाया है, विधायक ने प्रत्येक गांव का नाम लेकर विधान सभा में बोला कि इन गांवों की स्थति पानी को लेकर बेकाबू हो रखी है।
विधायक ने कहा कि सिवाना का जलदाय विभाग में कर्मचारियों अधिकारियों विहीन हैं एक भी अधिकारी न तो योजना में है ओर न ही लोकल कार्यालय में है, सिर्फ पंप ड्राइवर पोकरराम देवासी पूरा काम देख रहा है।
वही विधायक ने बताया कि सिवाना भी बाड़मेर जिले का एक भाग है ओर बाड़मेर राजस्थान में ही है, सिणधरी के 13 गांव जो नर्मदा प्रोजक्ट से जुड़े हैं उनमें आज दिन तक कोई काम नहीं हुआ है तो उन गांवों में पीने का पानी कैसे देंगे, धरती का पानी रसातल पहुंच गया, बरसात होती नहीं है, सिवाना विधान सभा में पानी को लेकर बहुत बड़ी समस्या हो रही हैं। सभी निर्माणधीन उच्च जलाशय अधूरे, मुख्य हेडल पॉइंट जो सिवाना में बन रहा है वह भी अपूर्ण, वही कार्य दो वर्ष से बन्द पड़ा है, मुख्य पाईप लाईन 12 किलोमीटर अधूरी पड़ी है। समदड़ी में योजना की मॉनिटरिंग के अभाव में संचालन सही नहीं हो बताया।
सिवाना विधायक ने कहा कि आज शुक्रवार को पानी की समस्या को लेकर 12 दिन भी सिवाना में धरना जारी है समस्या का समाधान नहीं होने पर विधायक ने मंत्री को निवेदन किया कि मैं खुद भी मजबूरन सिवाना धरने पर जनता के साथ बैठना पड़ेगा, वही मांग रखी कि
सिवाना क्षेत्र को पेयजल ओर विभागीय अधिकारी के खाली पद भर कर राहत दिलवाने का आग्रह सदन के माध्यम से सरकार से किया।