विभिन्न कार्यक्रमों में जनसुनवाई कर अभाव अभियोग सुने एवं अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
जैसलमेर/ पोकरण/ जयपुर: जन समस्याओं का समय पर निस्तारण करना राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। आमजन को राहत देने के लिए हर कार्यक्रम एवं आवास पर नियमित रूप से जन सुनवाई कर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत हैं। यह बात अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को अपने पैतृक निवास भागू का गांव में जनसुनवाई के दौरान कही। जिले भर से आए लोगों के अभाव अभियोग सुन उसके त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन को राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। जन समस्याओं को सुनने के लिए हर कार्यक्रम के दौरान एवं राजकीय आवास, निजी आवास पर नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन को राहत देने के उद्देश्य से शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कि मंशा है कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पॉर्टल पर दर्ज प्रकरणों की मॉनिटरिंग कर समय पर निस्तारण करवाया जा रहा है। सरकार का आमजन की समस्साएं सुनकर उसका त्वरित निस्तारण कराना प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानी,बिजली,स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदना प्राप्त हुई। रविवार दोपहर को उन्होंने पोकरण स्थित निवास पर जनसुनवाई कर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने भोजका में आयोजित निजी कार्यक्रम में शिरकत कर आमजन से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं को सुना।
पोकरण क्षेत्र के लोगों ने मंत्री का जताया आभार: घर-घर जल कनेक्शन योजना की सौगात देने पर पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने रविवार सुबह कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के पैतृक गांव भागू का गांव पहुंचकर मंत्री का आभार जताया। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को कहा कि क्षेत्र के विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने आमजन को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की बात कही।