महापुरुषों की सामूहिक जयंती कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लतीफ खान मोकलसर
मोकलसर (सिवाना) बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती की शुरुआत बामसेफ संस्थापक सदस्य मान्यवर कांशीराम जी की जयंती समारोह पर मघाराम हाथला प्रदेशाध्यक्ष बामसेफ राजस्थान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन पीताम्बर परमार जिला संयोजक राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा बाड़मेर, मुख्य अतिथि हाजी इशाक खान सरपंच रोहिडी, विशिष्ट अतिथि तामल राम पूर्व सरपंच रोहिड़ाला, खीमाराम भील तहसील संयोजक राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद गडरारोड़ , सुरतान सिंह चौधरी पीईईओ रोहिडी, बाबूलाल सेजु ब्लॉक अध्यक्ष अजाक गडरारोड़, कंचन बाला , नरसाराम मेघवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष बामसेफ राजस्थान सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया । इसमें पे बैंक टू सोसायटी के तहत राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन निर्माण निधि 10018 दस हजार अठारह रुपए, देशव्यापी आंदोलन को मजबूत करने के लिए निधि दी गई। यह जानकारी भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष भैरा राम जोगसन बाबोसा जोनसन सिवाना ने दी।