सिवाना से कार मोटरसाईकल व टीवी चोरी का मुख्य आरोपी को गिरफतार
सिवाना(बाड़मेर): बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ (दस्तयाबी) अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य व वृताधिकारी वृत बालोतरा धनफुल मीना के सुपरविजन तथा सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम नि.पु. के निर्देशन में 21 जनवरी की रात्रि में सिवाना कस्बे में हंजारीमल माली के घर से रात्रि में एल्टो कार , मोटर साईकल व टीवी चुराने के दर्ज मामले में पुलिस ने आरोपी रविन्द्र कुमार पुत्र अतरलाल जाति सोनी निवासी अवलोज जिला जालोर को सुरत गुजरात से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सिवाना पुलिस द्वारा चोरी के इस मामले में पुलिस ने आरोपी दिलीप , सोपाराम उर्फ (संतो) व इन्द्रसिंह उर्फ इन्द्रकुमार को गिरफतार कर उनके कब्जे से कार व टीवी बरामद की जा चुकी है । मुख्य आरोपी रविन्द्रकुमार घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी से मोटर साईकल की बरामदगी को लेकर गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल:
प्रहलादराम हैड कानि., धनाराम कानि., रेवतसिह कानि., साईबर टीम सहयोगी सदीप कानि., प्रेम कुमार कानि . पुलिस अधीक्षक कार्यालय शामिल रहे।