कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मंत्री शाले मोहम्मद का सुजानगढ़ सीट जिताने का आह्वान
जयपुर/ जैसलमेर/चूरू: अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को चूरू जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी सुजानगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी चाहे किसी को भी टिकट दे सब लोग मिलकर कांग्रेस की मजबूती करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राज्य सरकार हर वर्ग, तबके के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस बजट घोषणा में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बड़ी सौगातें दी है। अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास, आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना, अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं के स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं में बडी घोषणाएं कर सूबे के सीएम गहलोत ने सौगात दी है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का मंडेलिया हाउस, अंसारी वर्ल्ड पार्क, जिला कांग्रेस कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं में स्वागत किया। मंत्री शाले मोहम्मद ने अंसारी वर्ल्ड पार्क का अवलोकन भी किया। इस दौरान ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज़, उस्मान अंसारी, चूरू नगर परिषद के पूर्व सभापति चाँद मोहम्मद छिम्पा, डॉ शमशाद अली, इरफान अंसारी, इमरान अंसारी, आमिर अंसारी, आरिफ खान, आबिद सिक्का, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद रिज़वान, अयूब सोलंकी, नगर परिषद उप सभापति प्रतिनिधि रमज़ान खान, पार्षद अबरार खान, गोकुल शर्मा, अज़ीज़ खान दिलवारखानी, शाहरुख खान, याहिया खान, असलम खोखर, नारायल बालान आदि मौजूद रहे।
रेहाना रियाज के घर पहुंच संवेदनाएं व्यक्त की: महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रेहाना रियाज के पति का इंतक़ाल होने पर उनके निवास स्थान पहुंचकर खिराजे अक़ीदत पेश कर ग़मज़दा परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान डॉ. जमील चौहान, विकास मील, हारून गौरी, निसार अहमद खान, नगर परिषद के पार्षद एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उपचुनाव में कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान: जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कार्यकर्ताओं से सुजानगढ़ उप चुनाव को लेकर चर्चा की। उन्होंने कार्यकताओं से उप चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया।