आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भामाशाह के रूप में अनूठी पहल
लतीफ़ ख़ान मोकलसर
मोकलसर: कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेला वैसे तो भामाशाओ की नगरी कही जाती है। समय समय पर और जरूरत के अनुसार दान दाताओं द्वारा विद्यालय में कुछ न कुछ दिया है । पर इस बार यह काम गांव के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हविया देवी पत्नी भरत पुरी गोस्वामी सेला ने कक्षा 6 से 12 तक 425 बच्चों को बिस्किट वितरण किये। हविया देवी समाज सेविका व भामाशाह के रूप में हमेशा विद्यालय के प्रति समर्पित रही है। पूर्व में भी उन्होंने विद्यालय में 5 पंखे व 10 ट्यूब लाइट भेट की थी । विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा राम गर्ग ने इस अवसर पर हविया देवी का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया विद्यालय स्टाफ ने इनके इस कार्य की प्रसंशा की इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व्याख्याता पप्पाराम वरिष्ठ अध्यापक गिलाराम, सूजाराम बारड, श्रीमती अर्चना, सुखदेव,दशरथ सिंह, खिलाड़ी बेरवा,शारीरिक शिक्षक वासुदेव, अध्यापक मादाराम, कनिष्ठ सहायक दीपक मीणा, पंचायत सहायक बगपुरी आदि स्टाफ मौजूद रहे।