भरतपुर के नगर में बालिका एवं बाड़मेर के गडरारोड में अल्पसंख्यक छात्रावास खुलेंगे
जयपुर/ जैसलमेर/ बाड़मेर. प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश में अल्पसंख्यक नवीन छात्रावास, अल्पसंख्यक बालक- बालिका छात्रावास बनाने के साथ एवं छात्रवृत्ति से प्रदेश के छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा के जवाब में बड़ी घोषणाएं कर अल्पसंख्यक समुदाय का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल से उत्पन हुई विकट परिस्थितियों के बावजूद सीएम गहलोत ने हर वर्ग का ध्यान रखे हुए शानदार बजट पेश किया है। इसके बाद बजट के जवाब में भी सीएम ने अल्पसंख्यक समुदाय का विशेष ध्यान रखा है। सीएम ने राजकीय विद्यालयों की कक्षा 6 से 8 में 10 से अधिक विद्यार्थी अल्पसंख्यक भाषा में अध्ययन के इच्छुक होंगे तो, उन विद्यालयों में तृतीय भाषा (संस्कृत/उर्दू/सिंधी/ गुजराती/पंजाबी) के अतिरिक्त अल्पसंख्यक भाषा के शिक्षक लगाने की घोषणा की है। प्रदेश के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्री - मैट्रिक, पोस्ट - मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना से वंचित रहे, पात्र अभ्यर्थियों को भी छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों को शिक्षण कार्य मे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, उनको सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है।
भरतपुर के नगर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास एवं गडरारोड (शिव) बाड़मेर में अल्पसंख्यक छात्रावास खोला जाएगा। इसके छात्र-छात्राओं को रहने की सुविधाएं मिल पाएगी। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु 2013 - 14 से पूर्व के ऋणों के लिए एमनेस्टी योजना लाई जाएगी, जिसमें ऋणों के एकमुश्त भुगतान पर दडंनीय ब्याज व सामान्य ब्याज माफी के साथ मूल राशि पर भी छूट दी जाएगी। इसी तरह निगम को 20 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान भी दिया जायेगा। साथ ही एससी-एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कॉर्पोरेशन को सुदृढ़ किया जाएगा।
अल्पसंख्यक भाषा के अतिरिक्त शिक्षक लगेंगे:
राजकीय विद्यालयों की कक्षा 6 से 8 में 10 से अधिक विद्यार्थी अल्पसंख्यक भाषा में अध्ययन के इच्छुक होंगे, तो उन विद्यालयों में तृतीय भाषा (संस्कृत/उर्दू/सिंधी/ गुजराती/पंजाबी) के अतिरिक्त अल्पसंख्यक भाषा के शिक्षक लगाए जाएंगे,जिससे अल्पसंख्यक भाषा को बढ़ावा मिलेगा।
नगर -भरतपुर एवं गडरारोड में अल्पसंख्यक छात्रावास खोले जाएंगे:
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के रहने के लिए भरतपुर के नगर में अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास एवं बाड़मेर जिले के गडरारोड में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास खोले जाएंगे। इससे सीमांत एवं पिछड़े क्षेत्र के अल्पसंख्यक छात्रों को लाभ मिलेगा।
20 करोड़ के अनुदान से आरएमएफडीसीसी को मजबूत किया जाएगा:
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए 2013 - 14 से पूर्व के ऋणों के लिए एमनेस्टी योजना लाई जाएगी। जिसमें ऋणों के एकमुश्त भुगतान पर दडंनीय ब्याज व सामान्य ब्याज माफी के साथ मूल राशि पर भी छूट दी जाएगी। इसी तरह निगम को 20 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान भी दिया जाएगा। साथ ही एससी,एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कॉरपोरेशन को सुदृढ़ किया जाएगा।