विश्व जल दिवस पर लिया पानी बचाने का संकल्प
मोकलसर: कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर विश्व जल दिवस पर जल बचाने की शपथ दिलाई गई। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस से जल शक्ति अभियान की शुरुआत की गई। सरपंच घेवर चंद सेन ने बताया की राष्ट्रीय जल मिशन के तहत पानी बचाने,व्यर्थ पानी का सदुपयोग करने,वर्षा जल संग्रहण करने आदि की ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह पवार,उपसरपंच ठाकुर वीरेंद्र सिंह, एलडीसी वालाराम,प्रकाश सिंह बलावत, वार्ड पंच मादाराम, पारसमल राणा, धुक सिंह, अर्जुन सिंह,भवानी शंकर, ई मित्र संचालक रतीफखान, पंचायत सहायक पारस मल, चंपा राम, पूर्णिमा ओझा, माना राम सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।