बायतु विधानसभा क्षेत्र के बायतु, गिड़ा व पाटोदी में शहीद स्मारक बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
बाड़मेर/बायतु: जिले के उपखंड क्षेत्र बायतु में शहीदों के सम्मान के लिए बायतु विधानसभा के बायतु उपखंड मुख्यालय, गिड़ा तहसील मुख्यालय व पाटौदी तहसील पर शहीद स्मारक बनाए जाएंगे। इस शहीद स्मारक निर्माण के लिए जमीन चिन्हित हो चुकी हैं तथा बायतु तहसील कार्यालय की तरफ से जमीन की एनओसी व ग्राम पंचायत की तरफ से प्रस्ताव सरकार को मंगलवार को भेज दिया गया है। गौरतलब है कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाड़मेर कार्यालय से मंगलवार को शहीद स्मारक के चिन्हित स्थान को लेकर जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में बायतु तहसीलदार साजन राम ने पूर्व में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा चिन्हित की गई करीब पांच बीघा जमीन की एनओसी व नगोणी धतरवालो की ढाणी ग्राम पंचायत से प्रस्ताव सरकार को भेजा है। गत दिनों राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शहीदों के सम्मान के सम्मान में बायतु मुख्यालय पर शहीद स्मारक बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उन निर्देशों की अनुपालना में बायतु मुख्यालय पर स्थित तहसील कार्यालय व निर्माणाधीन एसडीएम कोर्ट के बीच में खाली पड़ी तहसील की जमीन को चिन्हित किया गया था। राजस्थान पत्रिका के अभियान के बाद मंगलवार को हरकत में आए प्रशासन ने इसकी जानकारी मांगी तो बायतु तहसील कार्यालय ने राजस्व विभाग की इस चिन्हित पांच बिस्वा जमीन की एनओसी व ग्राम पंचायत का प्रस्ताव तत्काल ही बाड़मेर स्थित कलेक्ट्रेट में भिजवा दिए।
गिडा व पाटोदी में शहीद स्मारक के लिए भेजे प्रस्ताव- बायतु विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा व पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर भी शहीद स्मारक बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। यहां पर भी जमीन चिन्हित कर तत्काल ही शहीद स्मारक बनाने के लिए कार्य शुरू होगा। शहीदों के सम्मान में में बनेगी स्मारक- देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले बायतु क्षेत्र के इन शहीदों के सम्मान में मुख्यालय पर उनकी स्मृति में स्मारक बनाने की सरकार ने मंशा बनाई है जिसके तहत पहले बायतु मुख्यालय पर तथा बाद में गिड़ा व पाटोदी में शहीदों के सम्मान में स्मारक बनेगी जिसमे शहीद हुए सैनिकों के नाम व उनकी वीरता का उल्लेख किया जायेगा।
शहीदों के सम्मान में स्मारक बनाना हमारी मंशा:
हरीश चौधरी राजस्व मंत्री- बायतु विधानसभा क्षेत्र में शहीदो के सम्मान में बायतु समेत गिड़ा व पाटोदी में भी शहीद स्मारक बनाए जाने का हमने निर्णय लिया है। शहीदों का सम्मान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में बायतु में जमीन चिन्हित हो चुकी हैं वहीं गिड़ा व पाटोदी के भी प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।