सिवाना प्रधान की ओर से धन्यवाद सभा व होली स्नेह मिलन
क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर: हरीश चौधरी
सिवाना(बाड़मेर): राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को सिवाना पंचायत समिति के नवनिर्वाचित प्रधान मुकुन सिंह राजपुरोहित की ओर से धन्यवाद सभा व होली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जेन, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बाड़मेर जिला प्रमुख व प्रधान समेत जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर स्वागत के बाद सभा का शुभारंभ हुआ। समारोह में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा पंचायतीराज चुनावों में बाड़मेर की छतीस कौम ने कांग्रेस के पक्ष में वोट कर मजबूत किया। इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं। साथ ही हम सभी जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से मिलकर बाड़मेर के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने प्रधान को क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों ने विधानसभा, पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस को अपार समर्थन दिया, जिसके बदौलत सिवाना विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्यो की घोषणा हुई। राजस्व मंत्री ने कहा कि पादरू में सीएससी, समदड़ी में आईटीआई कॉलेज, पादरू में अनार मंडी व पोकरण फलसुंड परियोजना की पेयजल स्किम की स्वीकृति जैसे अनेकों विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित सहित सभी को साथ में लेकर आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान करेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि देश में दो पक्ष बन गए हैं, एक किसानों के साथ खड़ा है और दूसरा अडानी अम्बानी के साथ। भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार ने फैसला ले लिया है कि वो अडानी अम्बानी के पक्ष में है। कांग्रेस पार्टी पहले भी किसानों के साथ थी, आज भी है और आगे भी रहेगी।
बाड़मेर जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि आमजन से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करेंगे। नव निर्वाचित प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं व विकास कार्यो में निष्पक्ष व पारदर्शिता रखकर काम करेंगे।