आत्मरक्षा आत्मबल से ही संभव
मोकलसर रतिफ खान
मोकलसर(बाड़मेर): आत्मरक्षा आत्मबल से की जा सकती है, एक आत्मबल ही जीवन में हर जंग को जीतने का सबसे बड़ा हथियार है,जिससे सम्पूर्ण जहान् को जीता जा सकता है!तभी तो एक छोटे कद का जीव बड़े डील डौल वाले प्राणी हाथी को भी पछाड़ देता है।
नवनिर्मित सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाती शारीरिक शिक्षिका नीतू वैष्णव ने सहशैक्षिक गतिविधियों में व्यायाम के साथ स्वस्थ व चेतन रहने के गुण व गुर सिखाकर बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। मोटा राम पंवार ने बालिकाओं के उच्च कोटि के करतब,जीवन जीने के ढंग,परोपकार, वृक्षारोपण,मीना कंवर,खुश्बु कंवर, रिंकू, विमला, अनू व सभी बालिकाओं के श्रमदान जैसे कार्य देखकर जीवन को सुरम्य व सुंदर बनाने के साथ आगे बढ़ने की नसीहत दी।नियमित व्यायाम से अपना शरीर निरोग व ह्रष्टपुष्ट बना रहता है, बालिकाओं ने लीडरशिप के गुण सीखकर एक प्रेरणात्मक कार्य किया,जिस पर मैडम ने खुशी जताई। प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर ने बालिकाओं का हौसला अफजाई करने के लिए वहां का निरीक्षण किया और नवनिर्मित विद्यालय में बन रहे निर्माण कार्य व स्टेडियम,जो निर्माणाधीन है,जायजा लेकर संतोष जताया व विद्यालय के विकास हेतु सभी का अपेक्षित सहयोग बना रहे उसके लिए सभी ग्राम वासियों, निर्माण कमेटी,ग्राम पंचायत धारणा,शिक्षाविभाग के आला अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
_____________________________