किशोर अवस्था जीवन की महत्वपूर्ण अवस्था है: डा राजेन्द्र
समदड़ी: समदड़ी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र लुहारो का बेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी द्वारा किशोर किशोरी स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
इस मौके पर डॉ राजेन्द्र ने उपस्थित किशोर-किशोरियो को उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए उनके करिअर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बताया कि आजकल के किशोरों में बढते हुए धूम्रपान एवं नशे की लत को किस तरह कम किया जा सकता है और आत्महत्या जैसे गलत कदम नही उठाने तथा मोबाइल का उपयोग कम करने संबंधी जानकारी दी गई।
RKSK कॉउंसलर खीमाराम ने बाल विवाह को रोकने के उपाय तथा हिंसा, मानसिक तनाव, wifs की टेबलेट के फायदे, "SUMAN K" हाथ धोने की विधि , अनीमिया, पौषणिक देखभाल के साथ तिरंगा आहार लेने तथा मुठ्ठी बंद कर अपने HB लेवल को जांचने एवं चक्कर आने थकान लगने हाथ पैरों में दर्द होने पर नज़दीकी सब सेंटर पर HB जांच करवाने हेतु तथा किशोरियो को सेनेटरी पेड के उपयोग के बारे में बताया गया। साथ ही उनकी समस्या को गोपनीय रखने हेतु भी बताया गया। किशोरियो का वजन आशा नगीना द्वारा लिया गया । कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता आयोजित की जिसमे विजेताओं को पुरस्कार दिया गया और अंत में सभी बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया।
इस मौके पर डॉ राजेंद्र , काउंसलर खीमाराम, ANM अनीता , आशा नगीना , उपस्थित रहे।