विधालय में एक कम्प्यूटर सेट,146 टेबल व स्टूल सेट भेट किये।
सिवाना: समीपवर्ती पादरली गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विधालय पादरली कल्ला प्रगाण में एक कम्प्यूटर ,146 टेबल व स्टूल सेट भेट करने के उपलक्ष में रविवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्यअतिथि भामाशाह जी.के.बंसल मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक यूनाईटेड इन्सोरिस जोधपुर,विशेष अतिथि रमेश चन्द्र क्षेत्रीय प्रबन्धक यूनाईटेड इन्सोरिस जोधपुर, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमानाराम चौधरी ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए बंसल ने बच्चो को कहा कि पढ़ने के दौरान पूरा मन लगाकर पढ़े एवम कुछ बनकर दिखाये, भेट स्वरूप मिली वस्तुओं को व्यर्थ नही जाने दे इनका पूरा उपयोग करे, यह अपेक्षा में आप सभी बच्चो से रखूंगा। हनुमानराम चौधरी ने अपने सम्बोदन मे कहा कि विधालयो में बच्चो के भविष्य को सुधारने के लिये दिया गया दान सबसे बड़ा दान है। प्रधानाध्यापिका संतोष दवे ने सभी भामाशाहों व मेहमानों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान कम्पनी के मण्डल प्रबन्धक घेवरचंद जैन बाड़मेर,महेश सताणी जोधपुर,मुनीश शर्मा जोधपुर,सियाराम शर्मा बालोतरा,रमेश त्रिवेदी बालोतरा,मदनलाल एसीबीई बालोतरा को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विशनसिंह भायल,सवाईसिंह भायल,सुनील कुमार,भंवराराम ,पूनम,मंजू,अजंता सहित विधालय का पूरा परिवार मौजूद रहा।