मोकलसर / लतीफ खान
मोकलसर: FIG योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण करवाया गया जिसमें सहायक कृषि अधिकारी दीपाराम से किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी फवारा, कॄषि यंत्र, पाइप लाइन, डिग्गी, खेत तलाई के बारे में जानकारी दी और जायद की फसलों ककड़ी, भिंडी,टिंडा, आदि के उन्नत बीजो और पौध संरक्षण के बारे में बताया और कृषि विभाग के कृषि पर्येवेक्षक संदीप कुमार ने मिट्टी की गुणवता व पानी की जाँच के बारे में जानकारी दी मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में बताया तथा बागवानी फसलो के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर किसान मानाराम, ओटाराम, चौथाराम, बाबूराम, हकमाराम, प्रवीण प्रजापत, दलाराम, धनसिंह, और अन्य कृषक वह महिला कृषको ने भाग लिया।