मोकलसर / लतीफ खान
मोतीसरा: राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीसरा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कोविड-19 की गाइडलाइन कि पालना करके मनाया गया। बालिकाओं को संबोधित करते हुए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पारसमल सोलंकी ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षित व संस्कारवान होकर अपने परिवार को उज्जवल बनाने की सीख दी । बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने की बात कही साथ ही कार्यक्रम में शिक्षाविद् वह वार्ड पंच पुनमा राम मेघवाल और केशाराम बामणिया, अंबालाल गर्ग ने भी बालिकाओं को संबोधित किया वार्षिक उत्सव में मोतीसरा सरपंच फतेह सिंह डाबली, पूर्व सरपंच गिरधारी लाल चौधरी, भगाराम भील, एचएमसी अध्यक्ष पिंकी देवी गोस्वामी, अध्यापक मदनलाल मेघवाल, पुष्पा, निरमा, असला राम मेघवाल, अशोक पवार तिलोक राम देवासी,बंसी लाल राणा, गंगा, मंजू ,वीरेंद्र,निर्मल कुमार, पंचायत सहायक शेरा राम, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक रतनलाल राणा में सभी का आभार जताया मंच संचालन पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल ने किया।