Food

ताजा खबर

अनार की फसल में अफीम की अवैध खेती, सिणधरी पुलिस की कार्रवाई में अफीम के 8824 पौधे बरामद ,आरोपी गिरफ्तार

अनार की आड़ में अफीम की खेती, सिणधरी पुलिस की कार्रवाई में 8824 पौधे बरामद , आरोपी गिरफ्तार






शाइन टुडे@सिणधरी न्यूज़: जिले की सिणधरी पुलिस ने शनिवार को गोगाजी का धोरा में एक खेत से 8 हजार 824 अफीम के पौधे बरामद किए । एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बालोतरा एएसपी नीतेश आर्य , गुड़ामालानी डीएसपी शुभकरण के निर्देशन में पुलिस थाना सिणधरी के थानाधिकारी बलदेवराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई । 
सिणधरी थानाधिकारी बलदेवराम को मुखबीर से सूचना मिली की  सरहद गोगाजी का धोरा भाटा में दीपाराम पुत्र रघुनाथ राम जाति कलबी ने अपने पुश्तैनी खेत में अनार की फसल के बीच अवैध डोडा पोस्त की फसल बोई हुई है।  जिस पर थानाधिकारी बलदेवराम मय जाब्ता सरहद गोगाजी का धोरा भाटा दीपाराम कलबी के अनार के खेत में पहुंचे।  पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर दीपाराम द्वारा अपने खेत में अनार की खेत के बीच में अलग-अलग 05 केरियों में अफीम के पौधों की खेती की हुई थी। जिस पर पुलिस ने अफीम के हरे पौधों को उखाड़कर गिनती की गई तो कुल 8,824 अफीम के हरे पौधे पाये गये।
पुलिस ने बताया कि अफीम की खेती के संबंध में कोई वैध लाईसेंस या परमिट नहीं होने से 8,824 अफीम के हरे पौधे को जब्त कर आरोपी दीपाराम पुत्र  रूघुनाथराम जाति कलबी निवासी गोगाजी का धोरा, गांव भाटा को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस कार्यवाही टीम  में हैड कांस्टेबल सालाराम , आईदानराम , कांस्टेबल देवाराम , उदाराम , लीला देवी , प्रेमसुख आदि शामिल थे ।