कलाकारों के साथ पर्यटन विकास के लिए तत्पर : शाले मोहम्मद
पोकरण(जैसलेमर): अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को अपना 45 वां जन्म दिन सादगीपूर्वक मनाया। जन्म दिन के मौके पर जैसलमेर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने जन्मदिन की शुरुआत तुलसी गोशाला मुलसागर में गायों को हरा चारा एवं गुड़ भेंट कर की। इसके बाद जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से मुलाक़ात की। कलाकार कॉलोनी में लोक कलाकार भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर कलाकारों के लिए चलाए जा रहे प्रोग्राम को बारीकी से देखा एवं कलेक्टर आशीष मोदी से जानकारी ली। उन्होंने कलाकारों के संरक्षण, प्रशिक्षण पर चर्चा कर जानकारी ली। उन्होंने बाल कल्याण समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि शहर में पालना गृह की महत्ती आवश्यकता थी, भामाशाह के मार्फ़त से इसका निर्माण करवाया गया है। बाल कल्याण समिति, प्रशासन की ओर से अच्छे कार्य करवाए जा रहे हैं। बाल शोषण नहीं हो इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गरीब एवं जरूरतमंद की मदद की सोच रखने वाले व्यक्ति हैं।
प्रदेश में स्वास्थ्य को लेकर विशेष काम किए गए हैं। जैसलेमर में मेडिकल कॉलेज मंजूर किया गया है। यह जैसलेमर के लिए बड़ी सौगात है। प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जहां 10-10 विधायक हैं, यहां केवल 2 विधायक ही हैं फिर भी विकास में सबसे आगे हैं। गरीब एवं असहाय लोगों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं।
कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने बेहतरीन काम किए हैं। रामगंज,भीलवाड़ा के उदाहरण सबके सामने हैं, देश में मॉडल के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड रोकने के लिए हमने बेहतर प्रबंधन किए हैं। किसानों के लिए कर्ज माफी, बिजली के बिल में सबसिडी शुरू की गई है। वही किसानों को आवश्वस्त करते हुए कहा कि बिजली के बिलों पर किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी। बजट के लिए हमने आमजन से सुझाव भी मांगे हैं, जिसके आधार पर बजट घोषणा होगी। चुनाव घोषणा पत्र के 80 प्रतिशत वादे पूरे कर लिए गए हैं।
जैसलमेर को मेडिकल कॉलेज मिला है, ये बड़ी बात है इसके अलावा पंचायतों के पुनर्गठन,पंचायत समिति,स्टेडियम सहित अन्य विकास के कार्य किए गए हैं। पर्यटन के क्षेत्र में जिले की अलग पहचान है। कलाकारों के लिए 5 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस बजट घोषणा में यह सौगात मिलेगी। पर्यटन के क्षेत्र में जैसलेमर की अलग ही पहचान है। पर्यटन को बढावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिले के विकास के लिए और भी बेहतर काम करेंगे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर आशीष मोदी, एसपी ड़ॉ अजय सिंह, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद भार्गव, सीएमएचओ डॉ कमलेश चौधरी, प्रभारी श्रवण पटेल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान, पूर्व प्रधान अमर दीन फकीर, नगर परिषद के पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एचएफएम डिग्री कॉलेज की तरफ से शिशु गृह : बाल कल्याण समिति जैसलेमर परिसर में हाजी फतेह मोहम्मद डिग्री कॉलेज की तरफ से शिशु गृह का निर्माण करवाया गया है। कैबिनेट मंत्री के जन्मदिन पर शिशु गृह एवं नगर परिषद की ओर से करवाए गए विस्तार के कार्यों का लोकार्पण किया गया। कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि शिशु गृह की जरूरत महसूस की जा रही थी, भामाशाह ने पूरी कर दी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अमीन खान नवाचार कर रहे हैं, जो सराहनीय है।