अभाव अभियोग का समयबद्ध सीमा में निस्तारण ही लोकप्रियता का कारण : हुकम सिंह
अजीत/समदड़ी(बाड़मेर) राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वफ्फ एवं अभाव अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद के जन्मदिन पर ब्लॉक कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कस्बें के आम चौहटे में विचरण कर रही गौ माता व नन्दी को गुड़ खिलाकर मनाया।
इस दौरान सेवादल निवर्तमान प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा जनहित में जारी जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं आमजन को लाभान्वित करने को लेकर बतौर कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का प्रदेश भर में समर्पण भाव रहा है प्रदेश के समस्त जिलों का दौरा कर आमजन की समस्याओं को त्वरित प्रभाव से अभाव अभियोग निराकरण समिति के माध्यम से निस्तारित कर उन्हें लाभान्वित करवाने की समर्पित भावना ने ही उन्हें प्रदेश में लोकप्रियता दिलाई हैं।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ब्लॉक अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज जन्मदिन पर उपस्थित कांग्रेसजनों का
आभार जताया।
इस दौरान वयोवृद्ध कांग्रेसी शिक्षाविद मगन सिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ब्लॉक अध्यक्ष पेपाराम राम मेघवाल, पूर्व सरपंच अनिल राठौड़, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष पारस सैन, रेवत सिंह राजपुरोहित, बंशु खान मेहर, संतोष वाल्मीकि, ई मित्र संघ ब्लॉक महासचिव मंजूर मेहर, कमलेश जैन, हनीफ खान मेहर, इस्लाम खान सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।