पांच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ
रतिफ खान /मोकलसर
मोकलसर(सिवाना ): नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा मंडल सिवाना के सहयोग से गुरुवार सिवाना ब्लॉक में पाच दिवसीय युवा मंडल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सिवाना। सरपंच रामनिवास आचार्य कनिष्ठ लिपिक हुसैन पठान ने कार्यालय ग्राम पंचायत सिवाना से हरी झंडी दिखाकर दलों को रवाना किया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रमेश लखारा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिवाना ब्लॉक के अंतर्गत सभी गांव में युवा मंडल का गठन करना निष्क्रिय युवा क्लबों को सक्रिय करना तथा युवा सदस्यों की बढ़ोतरी करना फिट इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान नेहरू युवा केंद्र भारत की व संस्थाएं है जो ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गेर छात्र ग्रामीण युवाओं के बीच रहकर कार्य करती है यह संस्था उन युवाओं की प्रतिभा पहचान कर उनके लिए विकास कार्य करती है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन युवाओं को राष्ट्रीय लक्ष्यों को पूर्ण करने में सहयोग देती है।
युवा मंडल के सदस्य हुकमाराम ने बताया कि यह कार्यक्रम 5 दिन चलाया जाएगा इसके लिए पांच दलों का चयन किया गया है उन दलों के द्वारा जिस गांव में युवा मंडल नहीं है उन गांव में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को युवा मंडल में जोड़ना और उनको देश की तरक्की के लिए भागीदार बनाना है इस कार्यक्रम में फारूक खान, भावा राम देवासी, छोटू सिंह निंबेश्वर, नरेंद्र बिजलिया, विक्रम, अशोक, दिनेश, हरीश, नरपत, दीपक, गणपत, हुकमाराम, चंद्रप्रकाश, पुनीत, विवेक, दिनेश, विनोद, राजेंद्र उपस्थित थे।