सिवाना(बाड़मेर): निकटवर्ती ग्राम कुशीप में रावणा राजपूत समाज द्वारा समाज भवन मे रविवार को स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।युवा उपाध्यक्ष कालूसिंह परिहार ने बताया कि मालमसिंह परमार का प्रथम श्रेणी स्कूल व्याख्याता ( इतिहास )बनने व 124 रेंक प्राप्त करने पर समाज भवन में साफा व माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी व प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नही हैं परिश्रम करने पर सफलता अवश्य प्राप्त होती हैं । भाई मालमसिंह ने सफलता अर्जित कर समाज का नाम रोशन किया है ।
ग्रामीण अध्यक्ष भैरूसिंह परमार ने कहा कि व्यक्ति को निरन्तर प्रयास करनी चाहिए , सकारात्मक प्रयास ही सफलता सीढ़ी हैं । नव चयनित व्याख्याता मालमसिंह परमार ने कि मुझे बार- बार असफलता मिली , लेकिन मैने हिम्मत नही हारी व सकारात्मक मन से मेहनत जारी रखी व अन्तोगत्वा सफलता मिली । मेरी सफलता में आप सभी का योगदान व आशिर्वाद हैं। युवा महामंत्री मदनसिंह परमार ने कहा कि भाई मालमसिंह सभी युवाओं के लिए प्ररेणास्त्रोत हैं । लक्ष्य निर्धारित करने पर अवश्य सफलता मिलती हैं ।
स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रूपसिंह , चन्दन सिंह , पुखसिंह , मनोहरसिंह , जोगसिंह , धनसिंह , गोविन्द सिंह , भूपेन्द्र सिंह , हरचन्द सिंह , भरतसिंह , चंद्रपालसिंह सहित स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे ।