उपखंड अधिकारी ने किया प्याऊ का लोकार्पण
रतीफ खान, मोकलसर
मोकलसर (सिवाना) कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमसिंह की ढाणी उमसर गोलियां भायलान तहसील सिवाना में 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए भामाशाह सुजानसिंह राजपुरोहित पुनमनगर द्वारा लगभग 1 लाख की लागत से करवाए गए नवनिर्मित प्याऊ का सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने विधिवत रूप से लोकार्पण कर पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनसुखलाल वेध ने स्मृति चिन्ह भेंट किया कार्यक्रम में बीईईओ हनुमाना राम चौधरी, ठाकुर अनूप सिंह, भागचंद, सरपंच गणपत सिंह भायल, ग्राम विकास अधिकारी गोविंद सिंह भायल,एलआईसी अधिकारी ओमप्रकाश सुथार, ई मित्र संगठन अध्यक्ष आशु सिंह राजपुरोहित,जितेंद्र सिंह भायल,सवाई सिंह राजपुरोहित, मौजूद रहे मेहमानों को प्रधानाध्यापक मनसुखलाल वेद ने आभार प्रकट किया।