बालोतरा उपखंड अधिकारी द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही
बालोतरा(बाड़मेर):बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी के निर्देशन में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान भीमरलाई सरहद में एक खेत पर हो रहे खनन में एक ट्रक एक जेसीबी पाई गई । मोके पर मौजूद खननकर्ता ने कहा कि इस जमीन खसरा का नंबर 322 है एवं इस पर खनिज विभाग से लीज ले रखी है जो देवाराम प्रजापत के नाम से है। इस पर उपखंड अधिकारी ने खनिज विभाग के अधिकारियों से सभी लीज पर दी गई जमीन के खनन का माप सहित दस्तावेज प्रस्तुत करने की हिदायत दी।