राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान को लेकर मिठोड़ा और कांखी में बैठक आयोजित
तगसिंह सिणेर
सिवाना: राम मन्दिर निधि समर्पण अभियान के तहत कस्बे के मिठौडा और कांखी ग्राम की बैठक आयोजित की गई। जिसमे ग्राम के समस्त प्रबुद्ध जन शामिल हुए। जिला प्रचारक ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जी के मंदिर के लिए लोगो ने अपने पुत्र बलिदान कर दिए और अब ये प्रथम और अंतिम शोभाग्य हमे प्राप्त हुआ है कि हम राम मंदिर के लिए अपनी क्षमता के अनुसार निधि का समर्पण करे। साथ ही बैठक में हिन्दू जागरण मंच के विभाग प्रमुख चंपालाल गौड़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक बाबूलाल जी और सिवाना खंड कार्यवाह गौतम सिंह राजपुरोहित एवम् गुड़ानाल मंडल संयोजक जोगेन्द्र सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।