एसबीआई बैंक द्वारा क्लेम राशि का भुगतान किया गया
रतीफ खान/मोकलसर
मोकलसर(सिवाना): एसबीआई बैंक शाखा मोकलसर के मैनेजर ने गुरुवार को पॉलिसी धारक की नामिनी को 3.5 लाख का बीमा क्लेम का चेक सुपुर्द किया एसबीआई के बीडीएम सुरेंद्र सोनी ने बताया कि शिक्षा विभाग के मृतक लिपिक सुरेश कुमार शर्मा ने मोकलसर बैंक से पॉलिसी ले रखी थी जिसमें उन्होंने मात्र एक किस्त ही जमा करवाई थी इस दरमियान सुरेश कुमार की कोरोना से मौत हो गई जिस पर बैंक ने नॉमिनी सुदेश शर्मा एवं भाई अशोक कुमार शर्मा को 3:50 लाख की क्लेम राशि का भुगतान किया गया इस अवसर पर सहायक मैनेजर राजेश कुमार खोरवाल, हेड कैशियर सुरेंद्र पाल, लिपिक नीतीश कुमार,महेश सोमरा, ऋण मैनेजर शिवलाल मीणा,सुरेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे