Food

ताजा खबर

मैत्री फुटबॉल मैच में मोकलसर विजयी

मैत्री फुटबॉल मैच में मोकलसर  विजयी


रतिफ खान, मोकलसर

मोकलसर कस्बे के रामदान हुंडिया उमावि खेल मैदान में गणतंत्र दिवस पर मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे राखी एंव मोकलसर के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। मोकलसर की तरफ से वीरेंद्र सिंह बालावत एंव राखी की तरफ से वीर विक्रमादित्य सिंह चौहान ने कप्तानी करते हुए बड़ा रोचक मुकाबला हुआ।मैच को देखने के लिए मोकलसर,राखी सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या लोग मैच का लुफ्त उठाने पहुँचे।


राखी टीम की तरफ चौदह वर्ष के दिव्यनारायण सिंह चौहान एंव मोकलसर की तरफ से लक्षितराज सिंह बालावत के शानदार प्रदर्शन से सभी दर्शक कायल हो गए।राखी टीम के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मोकलसर की टीम ने 4-2 से मैच जीत लिया। मैच में पीटीआई रविन्द्रसिंह शेखावत ने रेफरी की भूमिका निभाई गई।