राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के निबन्ध प्रतियोगिता में पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
रतिफ खान, मोकलसर(सिवाना)
मोकलसर - मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर में COVID-19 की पालना करते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्बारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर, ब्लॉक सिवाना द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में 20 बालिकाओं ने भाग लिया l बालिकाओं द्बारा स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं की भूमिका, राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं का योगदान, सामाजिक तनावों को दूर करने में युवाओं की भूमिका,सामाजिक बुराई को हटाने में युवाओं की भूमिका विषय पर उत्कृष्ट निबंध लिखकर महत्तवपूर्ण संदेश दिया l प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय उर्मिला कंवर, तृतीय खुशबू कुमारी, राज कंवर ने प्राप्त किया l कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय करने वाली बालिकाओं को नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर, ब्लॉक सिवाना द्बारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने सभी बालिकाओं को बधाई दी गई l तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर रमेश लखारा ने नेहरू युवा सप्ताह कार्यक्रम की जानकारी दी गई l इस अवसर व्याख्याता भरत कुमार सोनी, ओम प्रकाश पटेल, जगदीश विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र, मांग सिंह भायल, हीरा राम गर्ग अध्यापिकाए सुधा रैया, सजना कुमारी, रेखा जाट, मोहनी गोदारा, सुमिता बाई मीणा, लिपिक मुकेश कुमार, जेठु सिंह, सहित विद्यालय की च. श्रेणी. कर्मचारी सागर बाई, तुलसी बाई एवं समाज सेवी हुकमाराम सिवाना, अशोक कुमार राव , दशरथ सिंह उपस्थित रहे l तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र ने किया l