एक प्रश्न - एक पेन दैनिक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में खुशबू भाटी प्रथम स्थान रही
रतिफ खान
मोकलसर(बाड़मेर): सिवाना के मोकलसर कस्बे के मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. में कार्यरत गणित के वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र "जीत" द्वारा कोरोना में बच्चों के लिए विद्यालय बंद होने के कारण पूर्व में प्रतिदिन प्रार्थना सभा संचालित कार्यक्रम "एक प्रश्न एक पेन" का वर्तमान परिस्थितियों में सम्भव नहीं था l वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विद्यालय के सीधा संवाद ग्रुप में कोरोना काल में लगभग 130 से अधिक प्रातः काल प्रतिदिन एक - एक प्रश्न पूछे गए l तथा हिंदी दिवस, बाल दिवस, गणित दिवस पर भी ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी भी सफ़लतापूर्वक संपन्न करवाई गई l इस ऑनलाइन कार्यक्रम में 130 दिनों में लगभग 351 प्रश्न पूछे गए जिसमें 30 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया l प्रथम स्थान पर कक्षा 12 वीं खुशबू कुमारी ने 73 प्रश्न , द्वितीय कक्षा 9 वीं की उर्मिला 69 प्रश्न और तृतीय स्थान पर कक्षा 10 वीं प्रज्ञा शर्मा ने 38 प्रश्नों का सही जवाब दिया गया l प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान तथा ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेने सभी बालिकाओं वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र की ओर से पेन वितरित की गई l तथा पूरे कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर रहने वाली बालिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार सोलंकी ने सभी बालिकाओं को बधाई दी गई l इस अवसर व्याख्याता भरत कुमार सोनी, ओम प्रकाश पटेल, जगदीश विश्नोई, वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र, मांग सिंह भायल, हीरा राम गर्ग अध्यापिकाए सुधा रैया, सजना कुमारी, रेखा जाट, मोहनी गोदारा, सुमिता बाई मीणा, लिपिक मुकेश कुमार, जेठु सिंह, सहित विद्यालय की च. श्रेणी. कर्मचारी सागर बाई, तुलसी बाई उपस्थित रहे l