पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने मनोहर केस की सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री से की मुलाकात
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना की पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य बाड़मेर गरिमा राजपुरोहित ने शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर मनोहर राजपुरोहित अपरहण मामले को लेकर मुलाकात की साथ ही सीबीआई जांच के ज्ञापन सौपा।
सिवाना पूर्व प्रधान राजपुरोहित ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के बहुचर्चित मनोहर राजपुरोहित अपहरण वाले मामला पाली जिले के सुमेरपुर तहसील का एक बालक जिसका नाम मनोहर राजपुरोहित था उसका गांव नेतरा था जिसका फालना कोचिंग क्लासेज जाते समय 23 नवंबर 2016 को अपहरण हो गया था इस मामले में सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने पर भाजपा सरकार द्वारा सीआईडी जांच दी गई थी लेकिन उस बात को 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस एवं सीआईडी मनोहर राजपुरोहित का पता लगाना में पूरी तरह से नाकाम रही, वर्तमान में इस घटना को 4 वर्ष से अधिक समय हो चुका है और मनोहर तीन बहनों का इकलौता भाई है मनोर के माता-पिता और तीन बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मामले को गंभीरता से विचार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री से मनोहर अपहरण के मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। सीएम कार्यालय द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से लेने का गरिमा राजपुरोहित को आश्वासन दिया है।
बालक का अपहरण होकर 4 वर्ष बीत चुके हैं। गोरतलब है कि इस मामले में प्रदेश भर से सीबीआई जांच की मांग उठ रही है कई मंत्रियों और विधायकों ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच मांग की है।