Food

ताजा खबर

ललित भाटी मोकलसर शीतकालीन काव्य पाठ साप्ताहिक प्रतियोगिता 2020 में प्रथम स्थान पर रहे

ललित भाटी मोकलसर शीतकालीन काव्य पाठ साप्ताहिक प्रतियोगिता 2020 में प्रथम स्थान पर रहे            


                                  
मोकलसर( रतिफ खान): वर्तमान में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लासेज की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले यू ट्यूब चैनल "जीत के अल्फाज़" द्वारा शीतकालीन काव्य पाठ साप्ताहिक प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया l ज्ञात हो कि जीत के अल्फाज़ यू ट्यूब चैनल के संचालक कुमार जितेन्द्र "जीत" (कवि, लेखक, विश्लेषक, वरिष्ठ अध्यापक - गणित) वर्तमान में मेराम चंद हूंडिया रा. बा. उ. मा. वि. मोकलसर में कार्यरत हैं l कुमार जीत ने बताया कि शीतकालीन अवकाश का सदुपयोग करने एवं विद्यार्थियों को एक बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाने के शीतकालीन काव्य पाठ साप्ताहिक प्रतियोगिता 2020 का आयोजित की गई l इस प्रतियोगिता में लगभग चयनित 10 प्रतिभागियों के विभिन्न शीर्षकों पर आधारित काव्य पाठ के विडियो को जीत के अल्फाज़ यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए l जिनको लगभग 10,000 से अधिक लोगों ने काव्य पाठ को सुना और प्रतिभागियों का हौसलाअफजाई किया l सबसे बेहतरीन काव्य पाठ करके प्रथम स्थान पर ललित कुमार भाटी मोकलसर की कविता बाल विवाह का संदेश, द्वितीय पर वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित धीरा की कविता स्वामी विवेकानंद और तृतीय स्थान मोनिका वैष्णव मोकलसर की कविता माँ तथा शेष सात प्रतिभागी यक्षिता जालोर, खुशबू मेघवाल, नीतू कुमारी, उर्मिला प्रजापत, निकित कुमार, दिव्या कंवर, अनीशा कंवर रहें l प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह पत्रकार गजेंद्र सुथार दैनिक नव ज्योति मोकलसर एवं शेष सात प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह जीत के अल्फाज़ यू ट्यूब चैनल की तरफ से दिए गए l और भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एक एक पेन कॉलेज छात्र प्रकाश जोगसन की तरफ से दी गई l अंत में चैनल के संचालक कुमार जीत ने सभी प्रतिभागियों, हौसलाअफजाई करने वाले सज्जनों एवं पत्रकार महोदय का आभार व्यक्त किया l