सिणेर में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक 20 को
✒️तगसिंह सोलंकी
सिवाना पंचायत समिति के राजस्व ग्राम सिणेर, बालियाना, अन्नपूर्णा नगर, भाखरपुरा की सयुंक्त बैठक सिणेर बस स्टैंड स्थित महादेव मंदिर पर आयोजित की जाएगी। समिति के गोतमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन रखा गया है। बैठक में 36 कौम में लोग भाग लेंगे। बैठक में राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह हेतु व्यापक चर्चा की जाएगी साथ ही संग्रह हेतु रूपरेखा बनाई जाएगी ताकि गांव के प्रत्येक परिवार की हिस्सेदारी मंदिर निर्माण में लग सके। कोई भी परिवार वंचित नही रहे।