Current news...
चलती बस में गैस पाइप घुसा 2 की मौत, 11यात्री हुए घायल
साण्डेराव(पाली): फोरलेन हाइवे पर साण्डेराव से तीन किलोमीटर पहले पाली की तरफ अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारीयों की लापरवाही के चलते हाइड्रोजन मशीन से पाइप डालने के दौरान पाइप ट्रैवल मारवाड़ से पुना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस में घुसा,2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही साण्डेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय पुलिस दल के मौके पर पहुंच कर बस के मलबे में फंसे घायलों को रूट पेट्रोलियम अधिकारी मूलचंद खिंची व एल एल टी कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाल कर टोल की एम्बुलेंस व 108 एम्बुलेंस से साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजे।
फोरलेन हाइवे के पास अंडर ग्राउंड गैस पाइपलाइन डालने का कार्य लंबे समय से चल रहा है,मंगलवार शाम 4 बजे करीब मारवाड़ जंकशन से पुना जाने वाली निजी ट्रैवल की बस फोरलेन हाइवे पर आ रही थी कि अचानक गैस पाइपलाइन डालने के लिए हाइड्रोजन मशीन से एक बड़ा पाइप बिना इधर-उधर देखें लापरवाही पुर्वक मशीन चलाते हुए चालक रोड़ पर ले आया वही इधर से आ रही निजी ट्रैवल की बस की खिड़की से यह पाइप बस में घुस गया।जिससें बस में सवार भंवर लाल पुत्र जसाजी प्रजापत निवासी ईसाली व मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी इसाली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा चुन्नीलाल पुत्र नेमाराम चौधरी उम्र 38 वर्ष निवासी बडीसा,नीलम पुत्री चुन्नीलाल चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बडीसा,भुण्डाराम पुत्र मिश्रीलाल उम्र 49 घांसी निवासी सेखावास,कमला पत्नी रताराम मेगवाल उम्र 40 वर्ष निवासी बाबा गांव,सुजाराम पुत्र नारायण लाल देवासी उम्र 36 वर्ष निवासी सिरपटीया, श्रीमती रानी पत्नी सुजाराम देवासी उम्र 32 वर्ष निवासी सिरपटीया,किरण पुत्री सुजाराम उम्र 13 वर्ष,भारती पुत्री उम्र 10 वर्ष, देवी पुत्री सुजाराम उम्र 8 वर्ष निवासी सिरपटीया, अम्बालाल पुत्र माधाराम देवासी केसर गढ़ घायल हो गए जिन्हे साण्डेरावसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए लाया गया।