दो खेमों में बटी रही कांग्रेसी, अलग अलग हुई बैठकें
कांग्रेस ब्लॉक स्तरीय बैठकें हुई संपन्न, इच्छुक प्रत्याशियों ने दिए आवेदन
- सिवाना(बाड़मेर): आगामी 5 दिसम्बर को होने वाले पंचायती राज चुनाव में सिवाना विधान सभा की सिवाना पंचायत समिति एवं समदडी पंचायत समिति क्षेत्र के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यो के चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों की समीक्षा बैठकें अलग-अलग जगहों पर आयोजित हुई।
भीड भंजन महादेव के मन्दिर देवन्दी पर आयोजित बैठक जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त समदड़ी एवं सिवाना के पर्यवेक्षक बालोतरा नगर परिषद के पूर्व सभापति रतन लाल खत्री एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेश ढ़ेलडिया पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल, सिवाना विधान सभा प्रत्याशी पकंज प्रतापसिंह , पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, गरीमा राजपुरोहित, हुकमसिंह की अजीत, सिवाना ब्लांक के वरिष्ठ काग्रेस पदाधिकारियो के सानिध्य में तथा ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष पूनमचन्द रामदेव की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।
- कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी रहे पंकज प्रतापसिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में किसी प्रकार का कोई मनमुटाव हो तो वह खत्म कर पार्टी के साथ खड़ा रहना है भाई पंकज प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रत्याशियों को ही टिकट दिए जाएंगे से प्रत्याशियों को टिकट मिले जिससे तीनों जगह सिणधरी सिवाना समदड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बने इसके लिए सभी प्रयासरत है वही बताया कि पिछली बार जिस तरह से कांग्रेस में कांग्रेस का प्रधान होते हुए भी धोखे से बीजेपी का बोर्ड बना, यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात थी ऐसी परिस्थितियां आगे ना बने इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। वही बताया कि मैं आपसे कोई भी चुनावी वादा नहीं करूंगा लेकिन सिवाना की जनता को पानी मिले मीठा पानी मिले यह मेरा सपना है और मैं इस पर काम कर रहा हूं और यह जल्द ही पूरा करूंगा साथ ही बताया कि सिवाना कस्बे में बिजली की समस्या को लेकर परेशानियां हो रही थी उसका समाधान करवाते हुए बिजली के बडे टॉवर खम्भे लगवा कर समस्या का समाधान किया।
- बैठक में पूर्व राज्य मंत्री गोपाराम मेघवाल ने क्षेत्रवासियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कोराना की महामारी के दौरान कोई बडी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई उसके लिए सभी के प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया, साथ ही सभी को कोरोना के प्रति जागरूक रहकर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की अपील की, वही बताया की कांग्रेस पार्टी छतीस कौम की पार्टी है इसमें छतीस कौम के लोग हैं, कांग्रेस का कार्यकर्ता निष्ठावान है जो कांग्रेस के प्रति निष्ठा रखें साथ रहकर मदद करें वही सच्चा कार्यकर्ता है जो कांग्रेस के साथ कुठाराघात करता है वह कांग्रेस का कार्यकर्ता नहीं हो सकता। कांग्रेस प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह को लेकर बताया कि हम लोग जब तक कांग्रेस में हैं साथ हैं, और जनता के लिए कार्य करते रहेंगे। बताया कि कांग्रेस एक विचारधारा है और इस विचारधारा मैं जो जुड़े हुए हैं उसको कितना भी लालच देदे तो व पार्टी को नहीं छोड़ेंगा।
- समदड़ी पर्यवेक्षक नरेश ढेलड़िया ने बताया कि पिछले 20 सालों से सिवाना में कांग्रेस का विधायक नहीं बन रहा है चिंता का विषय है वही बताया कि अगर सिवाना से कांग्रेस का विधायक होता तो उसकी डबल ताकत होती जो जनता के लिए अधिक विकास करवाते, वही बताया की कांग्रेस पार्टी जो फैसला करेगी व जिताऊ कैंडिडेट पर फैसला करेगी। दोनों पंचायत समितियों से प्रधानों को जीता कर मुख्यमंत्री को बताएंगे कि सिवाना की कांग्रेस पार्टी एक है।
- पर्यवेक्षक रतन खत्री ने बताया की पार्टी नीति रीति और सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने वाले निष्ठावान जनसेवक को समप्रित जिताऊ व टिकाऊ कार्यकर्ताओं को चुनाव में शत-प्रतिशत अवसर दिया जाएगा ।वहीं हा की प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की जनहित से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को आमजन में अच्छा संदेश है इसकी बदौलत आगामी पंचायत राज चुनाव में जीत तय हैं।
कांग्रेस के दूसरे खेमे की बैठक पांडेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण लुदराड़ा में आयोजित हुई
कांग्रेस के दूसरे खेमे की बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महंत निर्मलदास, प्रेमसिंह पादरू, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल, वरिष्ठ नेता केसरसिंह, कांग्रेस नेता भंवरलाल देवासी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुकमसिंह राजपुरोहित सहित कई नेता व कांग्रेस युवा नेता मौजूद थे।
अलग-अलग बैठकें आयोजित होने से चुनाव के इच्छुक प्रत्याशियों में असमंजस बना रहा,साथ ही अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कांग्रेस के गुटो द्वारा बैठकर आयोजित करने से सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना। दोनों बैठकों में इच्छुक प्रत्याशियों ने अपने-अपने आवेदन प्रस्तुत किये।