दो वर्षों में बायतू में एतिहासिक विकास कार्य करवाये गये : हरीश चौधरी
बायतू (बाड़मेर): बायतू विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिए दो वर्षों में करोड़ों रूपये के कार्य करवाये गये। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू विधानसभा क्षेत्र में पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बोड़वा में आयोजित जनसम्पर्क कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। राजस्व मंत्री ने कहा कि वे केवल बातें करने नहीं बल्कि काम करने में विश्वास करते हैं।
चौधरी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में बायतू में 27 हजार घरेलू कनेक्शन करवाये गये हैं और शेष रहे पांच हजार कनेक्शन के लिए जल्दी ही बजट स्वीकृत करवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आवश्यकतानुसार विद्युत जीएसएस स्वीकृत करवाये गये हैं, नौसर हुड़ों की ढ़ाणी और खींपसर 33 केवी सब स्टेशन का कार्य पूर्ण करवाया लिया गया हैं। राजस्व मंत्री एवं बायतू विधायक ने कहा कि बाड़मेर जिले को बीआरजीएफ योजना के तहत प्रतिवर्ष मिल रहा चालीस करोड़ रूपये का बजट केन्द्र में भाजपा सरकार के आते ही बंद कर दिया गया। जिससे कि इस क्षेत्र में ग्रामीण विकास कार्यो में बहुत मदद मिल सकती थी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा आरम्भ की गई मनरेगा योजना की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आलोचना करते थे, लेकिन कोविड महामारी की स्थिति में यह योजना ग्रामीण रोजगार सृजित करने में बहुत उपयोगी सिद्ध हुई है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनावों में नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के लिए पन्द्रह लाख हर बैंक खाते में जमा करने, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष देने जैसे कई वायदे किये थे लेकिन सरकार में आने के बाद उनके द्वारा किये गये वादे जुमले बन गये। भाजपा की सरकार आने के बाद रोजगार का संकट हो गया है, मंहगाई बढ़ गई है, जीडीपी ने नीचे गिरने का नया रिकोर्ड बना दिया है। बाड़मेर में कांग्रेस बोर्ड की जिला परिषद को अच्छे कार्य के लिए केन्द्रीय स्तर पर कई बार पुरस्कृत किया गया है। जिला परिषद द्वारा किये गये कार्यों ने देश में नये उदाहरण स्थापित किये हैं।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उपस्थित लोगों से आव्हान किया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों को विजयी बनाकर ग्रामीण विकास की कड़ी को मजबूत करें। राजस्व मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए पंचायत समिति एवं जिला परिषद की कड़ी को मजबूत किया जाना आवश्यक है। इस दौरान निवर्तमान जिला प्रमुख एवं जिला परिषद वार्ड 19 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका मेघवाल ने कहा कि ग्रामीण विकास कार्यों में बाड़मेर जिला परिषद ने केन्द्रिय सहायता में भारी कमी होते हुए भी बहुत अच्छा कार्य किया है। पूर्व प्रधान सिमरथाराम ने उपस्थित लोगों से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान सेवनियाला सरपंच सताराम बेनिवाल, पूर्व सरपंच रामलाल बेनिवाल, बोडवा सरंपच चेनाराम गोदारा, पूर्व सरंपच मंगलाराम सुथार, लीलाला सरपंच हंसराज गोदारा, पूर्व सरपंच देवाराम मेघवाल, भोजासर सरपंच प्रतिनिधि डाउराम मेघवाल, पूर्व सरपंच रहिंगाराम मूंढ़, प्रेम डोगियाल, समाजसेवी हनुमानराम डूडी, जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार, गोरधनराम अन्य जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे।