राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शिव क्षेत्र का दौरा कर किया चुनाव प्रचार, कई लोगों ने की कांग्रेस जॉइन
शिव(बाड़मेर): जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले आगामी पंचायतीराज चुनाव को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने गुरुवार को शिव क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के तुफानी दौरे के साथ चुनाव प्रचार अभियान शुरु किया। इस दौरान उनके साथ शिव विधायक व पूर्व मंत्री अमीन खान, ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फ़तेह खान व कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिधि भी मौजूद रहे।
इस दौरान चौधरी ने सियानी, खड़ीन व रतासर में आमजन से रूबरू होकर क्षेत्र के किसान, मज़दूर और अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया।