कार - ट्रेलर की आमने - सामने भिडंत , दो लोगों की हुई मौत
कल्याणपुर(बाड़मेर): कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बाड़मेर - जोधपुर सड़क मार्ग पर शुक्रवार दोपहर के अराबा गांव के पास कार व ट्रेलर की आमने - सामने भिडंत हो गई । हादसे के दौरान कार में सवार एक जने की मौके पर ही मौत हो गई व एक अन्य घायल व्यक्ति ने जोधपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । घटना की सूचना मिलने पर कल्याणपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची कर घटना की जानकारी ली। वही घटना को लेकर कल्याणपुर थानाधिकारी महेश ढाका ने बताया कि जोधपुर हाईवे पर अराबा गांव के पास एक ट्रेलर व कार की आमने सामने भिडंत हो गई ।
कार जोधपुर से पचदपरा की तरफ आ रही थी , इस दौरान जोधपुर की तरफ जो रहे ट्रेलर की टक्कर हो गई । हादसे के दौरान कार में सवार खेमाराम ( 22 ) पुत्र मोटाराम निवासी भोजासर , बायतु की मौके पर मौत हो गई । जबकि घायल अगेन्द्र ( 21 ) पुत्र कानाराम निवासी रतेऊ गिड़ा की जोधपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया । पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । मोरबी की टाइल्स से भरा था ट्रेलर पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में मोरबी की टाइल्स भरी थी । ट्रेलर पचपदरा की तरफ से जोधपुर की तरफ जा रही था । अचानक हुए हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की भारी भीड़ जमा हो गई । पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर आवागमन सुचारू किया ।