भारी मात्रा में अफीम व स्मैक बरामद , आरोपी पति-पत्नी गिरफतार
नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई में 1 किलो 900 ग्राम अफीम का दूध व 800 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद, पुलिस की कार्रवाई में आरोपी पति पत्नी को किया गिरफतार
सिवाना(बाड़मेर): आज के समय में नशीले पदार्थों का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिसका असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। बड़े महानगरों से छोटे शहर - कस्बों तक पहुंचे इस सफेद नशे ने अब ग्रामीण युवाओं को भी अपनी जद में ले लिया है। बाड़मेर जिले में स्मैक के बढ़ते अवैध कारोबार फैलाव अब गांव - ढाणियों में बैठे तस्कर नेटवर्क चला रहे हैं । हैरान करने वाली बात यह कि स्मैक के बाद अब मुंबई जैसे महानगरों में चलने वाला जानलेवा एमडी नामक ड्रग्स भी यहां आसानी से उपलब्ध हो रहा है । पुलिस की नाक के नीचे चलने वाले इस बड़े गोरखधंधे की खबर मिडिया में आने के बाद पुलिस ने यकायक तत्परता दिखाते हुए सवेरे ही आरोपी के घर दबिश दी, दबिश के दौरान भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किये। मिली जानकारी के अनुसार कृषि कुंए पर बने एक रहवासीय मकान पर स्मैक का कारोबार करने की सुचना मिलने पर कार्रवाई की गई जिस पर आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्यवाही जारी है । जानकारी के अनुसार लंबे समय से स्मैक व ड्रग्स के काले कारोबार में मिलने वाले बड़े मुनाफे पर यहां से ऑर्डर पर जालोर , सिरोही , सांचौर , बाड़मेर सहित आस - पास के क्षेत्र के ग्राहकों को सप्लाई भी की जाती है। इस काम में महिला के साथ उसकी पति भी लिप्त होना बताया जा रहा है। नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी प्रेमाराम द्वारा गठित टीम ने बुधवार को आरोपी परमी देवी पत्नी भगवानाराम व भगवानाराम पुत्र हरीगाराम जाति विश्नोई निवासी धवेचा का वैरा गांव मिठौडा पुलिस थाना सिवाना के रहवासी मकान के बाडे से आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 900 ग्राम अफीम का दुध व स्मैक जैसा पदार्थ करीबन 800 ग्राम कब्जे से बरामद किया गया। वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज जांच शुरु की।