जनता के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी तत्पर: हरीश चौधरी
भाजयुमो मंडल महामंत्री समेत कई बीजेपी व रालोपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
बाड़मेर/बायतू: क्षेत्र के विकास में भागीदार बनने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाकर पंचायत समिति व जिला परिषद में कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाए, यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं में कही। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए पंचायत समिति एवं जिला परिषद की कड़ी को मजबूत किया जाना आवश्यक है। चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बायतू पंचायत समिति में बीते 20 माह में 27 हजार विधुत कनेक्शन स्वीकृत करवाए गए। जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी सुनीता चौधरी व भोजासर से पंचायत समिति के सदस्य के रूप में प्रत्याशी सिमरथाराम चौधरी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार का यही कार्य रहा कि ग्रामीण विकास को रोका जाये और किसानो का अधिक से अधिक शोषण किया जाये। राजस्व मंत्री ने कहा कि बाड़मेर में जिला परिषद द्वारा एक लाख टांकों का निर्माण करवाकर देश में उदाहरण स्थापित किया गया। हमारे यहां गांवों में पानी का मुख्य स्त्रोत टांके हैं। भाजपा सरकार के समय बाड़मेर में टांकों की लागत राशि कम करके दो लाख कर दी गई थी हमने इसे बढ़ाकर तीन लाख रूपये करवा दिया गया है।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर जिले के किसानों का खरीफ 2018 के फसल बीमा क्लेम में केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीति और हमारे प्रतिनिधियों की केन्द्र में कमजोर पैरवी के कारण यहां के किसानों को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ। राजस्व मंत्री ने कहा कि बाड़मेर जिले को बीआरजीएफ योजना के तहत प्रतिवर्ष मिल रहा चालीस हजार करोड़ रूपये का बजट केन्द्र में भाजपा सरकार के आते ही बंद कर दिया गया। राजस्व मंत्री ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने पिछले दो वर्षों में जनहित के महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के तहत आमजन से जुड़ी जमाबंदी, गिरदावरी, कृषि रहन सहित कई कार्यों की प्रक्रियाओं को आॅनलाइन कर दिया है जिससे सभी को सुविधा होगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्थान में किसान की पांच एकड़ तक भूमि ऋण की स्थिति में कुर्क नहीं करने का निर्णय लिया गया है। चौधरी ने इस दौरान बोड़वा, भोजासर, सेवनियाला, बायतू भोपजी, पुराना गांव (नगोनी धतरवालो की ढाणी ) समेत कई स्थानों पर आम जन से जनसंपर्क किया।
भाजयुमो मंडल महामंत्री समेत कई बीजेपी व रालोपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बायतू भाजयुमो मंडल महामंत्री जोगाराम देवासी, रामदेव धतरवाल समेत दर्जनों बीजेपी व रालोपा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ ने राजस्व मंत्री हाथों कांग्रेस पार्टी का दुप्पट्टा पहनकर सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।