Food

ताजा खबर

हादसें: दो अलग-अलग सड़क हादसे में छ: घायल एक की मौत

 दो अलग-अलग सड़क हादसे में छ: घायल एक की मौत






सिवाना(बाड़मेर)सिवाना क्षेत्र से निकलने वाले नेशनल हाईवे 325 पर मायलावास चौराहे व मोकलसर में हुए अलग-अलग हादसों में 6 लोग घायल हो गए व एक की मौत हो गई।

सिवाना क्षेत्र से निकलने वाले नेशनल हाईवे 325 पर मायलावास चौराहे व मोकलसर गांव में सोमवार को दो अलग-अलग हादसे में 6 लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की रैफर दौरान रास्ते मे मौत हो गई। मायलावास चौराहे पर शाम को टैक्सी और मोटरसाइकिल की भयानक भिड़ंत हो गई जिससे टैक्सी ओर मोटरसाइकिल सवार पांच जने घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से घायलों को मोकलसर पीएससी लाया गया।जहाँ पर दो लोगो की गंभीर हालात देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ आकाश बोड़ा द्वारा 108 एम्बुलेंस से बालोतरा किया रैफर किया गया। ईएमटी गणपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिसमे बाइक सवार देवाराम निवासी जालोर की मौत हो गई। मोकलसर पुलिस चौकी हैड कांस्टेबल प्रहलादाराम जाट  ने बताया कि मायलावास चौराये पर टैक्सी और मोटरसाइकिल की टक्कर से महेन्द्र पुत्र सेताराम जाति वादी 20 निवासी शांतिनगर जालौर,देवाराम पुत्र नरसाराम जाति वादी उम्र 21 वर्ष निवासी शांतिनगर जालोर,प्रवीण पुत्र कांतिलाल उम्र 10 वर्ष जाति राव निवासी थांवला जालौर,दिलीप पुत्र भंवरलाल उम्र 14 वर्ष जाति राव निवासी रायथल जालौर,अनुजा पुत्री भंवरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी रायथल जालोर घायल हो सभी घायलों को मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ आकाश बोड़ा ने प्राथमिक उपचार कर देवाराम और प्रवीण गंभीर घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा बालोतरा रैफर किया गया। जिसमे देवाराम निवासी जालोर की बीच रास्ते मे मौत हो गई।
वही दोपहर में जालोर की तरफ जा रही एक बाइक मोकलसर चौकी के आगे फिसल गई जिसमें बाइक सवार पुखराज एंव किशन दोनों निवासी जालोर गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे मोकलसर पीएससी में प्राथमिक उपचार कर  गंभीर हालत को देखते हुए 108 एम्बुलेंस से बालोतरा के नाहटा अस्पताल रेफर किया गया।